पुलिस ने उठाईगिरी गिरोह का किया पर्दाफाश… बाज़ार में सराफा कारोबारियों को बनाते थे निशाना, 3.50 लाख के जेवरात बरामद,

जांजगीर-चाम्पा – पुलिस ने बुधवारी बाजार में चांपा के व्यवसायी के सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। इस कार्रवाई में 2 किलो चांदी और 19 ग्राम सोने के आभूषण, कुल कीमत 3.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, महासमुंद जिले के इस गिरोह ने नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। चोरी के बाद आरोपी अपने कुल देवता की पूजा करते थे। घटना 26 फरवरी 2025 की है, जब चांपा निवासी व्यवसायी गणेश सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जांजगीर के साप्ताहिक बाजार में व्यापार कर रहा था,
तभी अज्ञात व्यक्ति उसका बैग चोरी कर ले गए। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर महासमुंद जिले के कलिंगा गोड़ और राजेश सौरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने नाबालिग बालक की मदद से व्यापारी का बैग चोरी किया और चांदी-सोने को अपने घर ले जाकर छुपा दिया। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया। आरोपीयो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। इस सफलता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, डीएसपी कविता राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी पारस पटेल व अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।