मल्हार महोत्सव :- कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक…लंबे अरसे के बाद फिर से शुरू होगा आयोजन,

मल्हार – कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने मंगलवार को मल्हार महोत्सव के संबंध में बैठक ली। यह बैठक नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। 06 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद फिर से मल्हार महोत्सव होगा। आखिरी बार वर्ष 2018 में यह महोत्सव हुआ था। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एडीएम शिव कुमार बनर्जी, मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीएमओ मनीष सिंह, समिति के सदस्य, पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों से महोत्सव के स्वरूप को लेकर चर्चा की। उन्होंने एसडीएम को स्थानीय स्तर पर बैठक कर विस्तार से महोत्सव की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मल्हार महोत्सव फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके लिए जिला प्रशासन मल्हार महोत्सव को धर्मनगरी महत्व के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने जूट हुए है जिसके लिए यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी।
लोक कलाकारों का पुराना मंच….
लोक कला, लोक संस्कृति के सबसे पुराने मंच “मल्हार महोत्सव” के नही होने से क्षेत्रवासियों में मायूसी थी परन्तु अब छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने लोक परम्परा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही भव्य रूप से आयोजन पुनः शुरू कराने फंड जारी कर दी है। लोककला, लोक संस्कृति, एकता और सामाजिक समरसता की भावना को बलवती बनाने के लिए लोक गीत, लोक संगीत, लोक नृत्य को परिष्कृत तथा आमजन को छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से जोड़ने के लिए त्रिदिवसीय लोकोत्सव तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मल्हार महोत्सव 1986 में प्रारम्भ किया था।
माता डिडनेश्वरी का लिया आशीर्वाद…
बैठक से पहले कलेक्टर व एसपी माँ डिडनेश्वरी मंदिर पहुँचे जहां उनका स्वागत ट्रस्ट के सदस्यों ने चुनरी पहनाकर किया। पूजन दर्शन के बाद ट्रस्ट कार्यालय में सदस्यों से चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराने कलेक्टर को आवेदन दिया तथा मंदिर की गतिविधियों की जानकारी दी।