खेत रखवाली करने गया किसान आया करंट की चपेट में हुई मौत….पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एक किसान की उसी के खेत में लगे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुर्दीकला निवासी बिहारी लाल यादव पिता स्व. बिशेसर लाल यादव उम्र 68 वर्ष गांव में निवास कर खेती किसानी का काम करता था जो अपने 2 एकड़ जमीन में धान का रबी फसल लगाया हुआ था जिसको मवेशियों से बचाने बैटरी से चलित फेसिंग तार लगाया हुआ था और हर रोज बिहारी यादव शाम को फसल की रखवाली करने खेत जाया करता था।
जो रात भर खेत में ही रखवाली कर सुबह घर वापस आ जाता था इसी तरह रोज की भांति रविवार शाम 5 बजे के आसपास फसल की रखवाली करने गया हुआ था जो सुबह तक घर वापस नहीं आने पर परिजन ढूंढते हुए खेत पहुंचे तो देखा कि बिहारी यादव अपने ही खेत के मेढ़ में तार से चिपका हुआ गिरा पड़ा हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद इसकी सूचना पचपेड़ी थाना में दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौप आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।