भीमपुरी में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 1 की हुई मौत…. 7 आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – तखतपुर थाना अंतर्गत चौकी जूनापारा के ग्राम भीमपुरी में एक जमीन विवाद के चलते हुए प्राणघातक हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भीमपुरी में स्थित शासकीय आंगनबाड़ी भवन पर शशि नवरंग द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। उक्त भवन के पास ही प्रार्थी छेदी नवरंग का निवास है, जो घर के पीछे निर्माण कार्य करा रहा था। इस दौरान आंगनबाड़ी भवन के छज्जे का एक हिस्सा तोड़ दिया गया, जिसे लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।
दिनांक 4 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे सुरेश नवरंग, शशि नवरंग, राजकुमार नवरंग, विनोद नवरंग, पवन नवरंग व अन्य नाबालिग आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर छेदी नवरंग व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए साधेलाल नवरंग को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनकी सिम्स बिलासपुर ले जाते समय मृत्यु हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा व एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी जब्त किए गए हैं। मृत्यु व हमले की पुष्टि के बाद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 351(2), 190, 191(2), 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।