तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को रौंदा ,दो भागो में बटा युवक मौके पर हुई दर्दनाक मौत,

रतनपुर – थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 गलहोत ढाबा के पास गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आसपास हाइवे के बीच में लगे पेड़ पौधों में पानी डालने का काम करने वाले ग्राम मेलनाडीह निवासी अनीश ध्रुव पिता स्व: जीवन ध्रुव उम्र 23 वर्ष रोज की भाती आज भी सुबह हाइवे के बीच डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहा था,
तभी बिलासपुर तरफ से कोरबा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 10 BX 3120 ने सामने से उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे अनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वही आसपास के लोगो ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज ट्रेलर को घटनास्थल में ही छोड़ मौके से फरार ट्रेलर चालक की पता तलाश में जुट गई है।