कोटा:- प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राही के खाते से हुई गायब… धोखाधड़ी का मामला दर्ज,

कोटा – ग्राम पोंडी निवासी नंदूराम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा कोटा में संचालित खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 42,400 रुपए की अवैध निकासी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना कोटा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नंदूराम सतनामी उम्र 64 वर्ष के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 40,000 रुपए 18 सितंबर 2024 को जमा हुई थी। इसके बाद 13 से 18 अक्टूबर के बीच उनके खाते से क्रमशः 9,900, 9,900, 10,000, 10,000 और 2,600 रुपए की निकासी की गई।
प्रार्थी का कहना है कि उन्होंने न तो अपना आधार कार्ड और न ही अंगूठे का निशान कहीं दिया था। जब उन्होंने 19 अक्टूबर को पासबुक प्रिंट कराई, तब उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी मिली।
प्रार्थी द्वारा शाखा प्रबंधक से शिकायत किए जाने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके पश्चात उन्होंने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच अधिकारी द्वारा प्रार्थी, ग्राम कोटवार, शाखा प्रबंधक सहित संबंधित व्यक्तियों के कथन लिए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रकम की निकासी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर को प्रेषित आवेदन में न्याय की गुहार लगाते हुए राशि वापसी की मांग की है। प्रकरण की विवेचना जारी है।