रतनपुर में आकाशीय बिजली का कहर:- एक बालक की मौत, दूसरा गंभीर, हॉस्पिटल रिफर

रतनपुर – थाना अंतर्गत ग्राम भरवीडीह में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 15 वर्षीय योगेश यादव पिता कालीचरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय कुलदीप साहू पिता चंद्रशेखर साहू, गंभीर रूप से घायल हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद गाँव में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई थी। इसी दौरान योगेश और कुलदीप आम के पेड़ के पास आम खाने गए थे। तेज गर्जना के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भीषण थी कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप बुरी तरह झुलस गया। कुलदीप, जो ग्राम हरदी (तखतपुर) का निवासी है और गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल भरवीडीह आया हुआ था, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। योगेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हैं। ग़ौरतलब है कि आंधी-तूफान और गर्जना के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होना या खुले मैदान में रहना बेहद खतरनाक हो सकता है। लोगों को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनियों पर ध्यान देना चाहिए।