तखतपुर: – बड़े भाई के अंतिम संस्कार में जा रहे छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत, गांव में शोक लहर

तखतपुर – क्षेत्र के ग्राम पंचायत चितावर में दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। 12 मई को ग्राम चितावर के कोटवार सुकृत दास मानिकपुरी का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनका छोटा भाई मोहित दास मानिकपुरी 13 मई की सुबह अपने पुत्र के साथ बलौदा होते हुए चितावर जा रहा था। इसी दौरान बलौदा के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मोहित दास को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पहले से ही बड़े भाई के निधन से दुखी परिजनों को छोटे भाई की भी मृत्यु की सूचना मिली तो सभी शोक से व्याकुल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन छोटे भाई मोहित दास का शव लेकर चितावर पहुंचे, जहां पहले से ही बड़े भाई का शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार था। गांव में एक साथ दो भाइयों की अर्थी निकलते देख हर आंख नम हो गई। पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल व्याप्त है। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार एक साथ चितावर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।