मस्तूरी

सुशासन तिहार:- जोंधरा में आयोजित हुआ समाधान शिविर…… 4723 हितग्राही हुए लाभान्वित,

बिलासपुर – सुशासन तिहार के अंतर्गत विकासखंड मस्तूरी की ग्राम पंचायत जोंधरा में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 4723 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर में कुल 4875 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4723 का निराकरण किया गया, जबकि 152 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।समाधान शिविर में जोंधरा, चिस्दा, भिलौनी, शिव टिकारी, गोपालपुर, परसोडी़, कुकुदी कला, भड़कुंडा एवं चिल्हाटी समेत 9 ग्राम पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर में पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जिला पंचायत प्रतिनिधि खिलावन पटेल,

जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, जनपद सभापति सरिता नायक, मंडल अध्यक्ष सीमा साहू, रंजीत, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नायक, सरपंच सुमारु केंवट और उपसरपंच रामखिलावन तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीईओ जे.आर. भगत, तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे और पूनम कनौजे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में आमजन ने शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाया और समस्याओं के त्वरित निराकरण पर संतोष व्यक्त किया।

BREAKING