मल्हार की होनहार प्रांजल गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया नगर का गौरव….बोर्ड परीक्षा में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन,

मल्हार – दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में इस वर्ष बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी सुनील गुप्ता की पुत्री प्रांजल गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे नगर का नाम रोशन किया है।
बीपीडी मध्यनगरिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रांजल शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। वह विशेष रूप से गणित विषय में रुचि रखती हैं, लेकिन साथ ही अन्य विषयों में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। उनकी इस सफलता ने विद्यालय, परिवार और नगर को गर्व से भर दिया है। प्रांजल ने बताया कि उन्होंने यह सफलता नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और शिक्षकों व माता-पिता के सहयोग से प्राप्त की है।
उनका मानना है कि अनुशासन और निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी है। वह भविष्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में और भी बेहतर अंक लाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। प्रांजल का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। वह चाहती हैं कि तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर देश का नाम रोशन करें।उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों, परिजनों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रांजल की सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी, और यह उपलब्धि ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के लिए एक सकारात्मक संदेश बनकर उभरी है।