चाकूबाजी:- तोरवा में सनकी युवक ने किया चाकू से हमला…घायल को सिम्स में किया गया भर्ती,

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार साईं भूमि निवासी हर्ष कुकरेजा ने शाम लगभग 6:15 बजे तोरवा मेन रोड के पास प्रदीप वाधवानी पर पीछे से कमर में चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रदीप वाधवानी को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। बताया गया है कि हर्ष कुकरेजा पूर्व में भी अपनी मां के साथ घरेलू विवाद के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ कर चुका है।
उस समय उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और यह भी बताया था कि हर्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद उसे मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुटने के बाद यह उसकी पहली हिंसक घटना मानी जा रही है। फिलहाल तोरवा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हर्ष की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।