बिलासपुर: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से करीब 60 लाख की ठगी, चार के खिलाफ FIR दर्ज

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक महिला से करीब 59.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अल्पना जैन निवासी HIG-15 पा रिजात कैसल, रिंग रोड-2, बिलासपुर ने चार आरोपियों पाण्डेय जी, प्रवीण जी, कुणाल शर्मा और अर्पित सालवे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 3(5)-BNS और 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उन्होंने जनवरी 2025 में पाण्डेय जी के कहने पर गणेशम सिक्योरिटी नामक कंपनी में डीमेट खाता खुलवाया था। खाता सक्रिय करने और ट्रेडिंग के लिए उन्हें अलग-अलग खातों में लाखों रुपये जमा करने को कहा गया। प्रारंभिक निवेश में लाभ दिखाकर और सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी का हवाला देकर उनसे धीरे-धीरे कुल 59.87 लाख रुपये की रकम वसूल ली गई। जब उन्होंने (withdrawal) की प्रक्रिया शुरू की तो लगातार पैसे भेजने के बावजूद राशि उनके खाते में नहीं आई।
आरोपियों ने पहले लाभ और फिर खाता अनब्लॉक कराने के नाम पर उनसे और भी पैसे वसूले। अंततः सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद हो गए और कंपनी के कस्टमर केयर तथा ईमेल से भी कोई जवाब नहीं मिला।
थाना सिविल लाइन में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने प्रशासन से निवेदन किया है कि उसकी जमा पूंजी उसे वापस दिलाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।