बिलासपुर

शराब पीने से मना करने पर फोटो जर्नलिस्ट पर जानलेवा हमला… 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

बिलासपुर – शहर के कतियापारा क्षेत्र में 23 मई की रात एक फोटो जर्नलिस्ट पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। घटना के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का उनके मोहल्ले और घटनास्थल पर जुलूस निकाला गया, जिससे समाज में कड़ा संदेश जाए।घटना की शुरुआत तब हुई जब फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता, जोकि अशोक गुप्ता के पुत्र हैं, अपने ऑफिस से रात करीब 10:30 बजे घर लौटे। घर के सामने कुछ युवक खड़े होकर शराब पी रहे थे। जब शेखर ने उन्हें गाड़ी हटाने और वहां शराब न पीने के लिए टोका, तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर वहां से चले गए। थोड़ी ही देर में आरोपी राहुल सिंह, मिथलेश सिंह, शुभम सोनी अपने अन्य साथियों रोहन साहू और काव्यांशु विनोबिया के साथ हथियारों से लैस होकर शेखर के घर आ धमके।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सभी आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं, घर में घुसकर लाठी-डंडों और हाथ मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपी राहुल सिंह ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में शेखर गुप्ता और उनके पिता अशोक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज वर्तमान में सिम्स अस्पताल में चल रहा है। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सभद्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दबिश देकर सभी 5 आरोपियों को दो घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी, चाकू, मोटरसाइकिल और स्कूटी जब्त की गई। इसके बाद गांधी चौक से कतियापारा तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया, ताकि समाज में अपराध के खिलाफ स्पष्ट संदेश पहुंचे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शुभम सोनी 26 वर्ष, राहुल सिंह 24 वर्ष, मिथलेश सिंह 25 वर्ष, रोहन साहू 19 वर्ष, और काव्यांशु विनोबिया 21 वर्ष शामिल हैं, सभी निवासी कतियापारा, बिलासपुर हैं।आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 के तहत BNS की धारा 333, 296, 115(3), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को 24 मई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

BREAKING