मस्तूरी

मस्तुरी:- उड़ीसा से गांजा तस्करी कर बिलासपुर लाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 2 लाख से अधिक का गांजा जब्त,

बिलासपुर – जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मस्तुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी कुल बाजार कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा 20 वर्ष निवासी पंधी वर्मा मोहल्ला, थाना सीपत वेगन आर कार क्रमांक CG10 BQ 9133 में बरगढ़, उड़ीसा से गांजा लेकर गनियारी की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश में मस्तुरी पुलिस ने जयरामनगर रलिया तिराहे पर घेराबंदी की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी में 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक रियलमी मोबाइल कीमत 10,000 रुपए और वेगन आर कार कीमत 5 लाख बरामद की गई। कुल ज़ब्ती की कीमत 7.11 लाख आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना मस्तुरी में अपराध क्रमांक 429/2025, धारा 20(बी) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में निरीक्षक हरिशचंद्र टाण्डेकर, उपनिरीक्षक सुजान जगत, गणेश राम महिलांगे, आरक्षक संजय बजारे, राकेश भारद्वाज, एसीसीयू टीम के प्रधान आरक्षक देवमुन पुष्प व आरक्षक अविनाश कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

BREAKING