बिलासपुर

घर की नौकरानी पर भरोसा करना पड़ा भारी…कार लेकर हुई गायब, प्रार्थी ने दर्ज कराई एफआईआर

बिलासपुर – थाना सिरगट्टी क्षेत्र अंतर्गत तिफरा निवासी घनश्याम साहू ने अपनी घरेलू सहायिका पूर्णिमा यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वे कैपिटल बस सर्विस में ड्राइवर हैं और उनकी पत्नी शिक्षक हैं। दोनों पति-पत्नी प्रतिदिन सुबह काम पर चले जाते हैं। घरेलू कामकाज के लिए तीन माह पूर्व उन्होंने पूर्णिमा यादव को नियुक्त किया था, जिस पर भरोसा कर घर व कार की चाबी भी सौंप दी गई थी।

घटना 1 जुलाई की है, जब सुबह 5 बजे दोनों अपने कार्यस्थल चले गए। शाम करीब 7:30 बजे लौटने पर देखा कि घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 10 BH 0760 गायब थी और पूर्णिमा भी घर में नहीं थी। आसपास तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली और पूर्णिमा का मोबाइल भी बंद मिला। तब घनश्याम साहू ने पूर्णिमा यादव पर विश्वासघात कर कार लेकर भागने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

BREAKING