बिलासपुर:- 2 दिनों से लापता युवक की मिली संदिग्ध लाश…मौत को लेकर कई सवाल, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर – शहर के पचरीघाट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब अरपा नदी में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। मृतक की पहचान राजेन्द्र उर्फ राजू सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो सीपत निवासी था और वर्तमान में चिंगराजपारा में रह रहा था। राजू बीते रविवार से लापता था, जिसकी खोजबीन परिजन लगातार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम राजू अपने दोस्त के साथ शराब दुकान गया था, जहां दोनों ने शराब ली और फिर अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए। परंतु राजू घर नहीं पहुंचा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके दोस्त से संपर्क किया, जिसने बताया कि राजू उसके साथ था लेकिन वह अपने घर के लिए निकल चुका था। इसके बाद परिजनों ने राजू की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। राजू के लापता होने की सूचना परिजनों ने सरकंडा थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच मंगलवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीघाट के पास अरपा नदी में एक लाश तैरते हुए देखी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान राजू सूर्यवंशी के रूप में हुई।
शव की शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। प्रारंभिक जांच में राजू के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि राजू की मौत कैसे हुई क्या वह हादसे का शिकार हुआ या फिर मामला हत्या का है? फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। राजू के अचानक गायब हो जाने और दो दिन बाद नदी में लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।