सीपत NTPC में दर्दनाक हादसा: राखड़ में दबकर ट्रेलर चालक की मौत…हादसा या फिर कुछ और.. पुलिस जुटी जांच में,

बिलासपुर- एनटीपीसी सीपत के एस डाइक-2, ग्राम राख में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें ट्रेलर चालक की राखड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामखिलावन महिलांगे, निवासी घुठेली मेला (मुंगेली) के रूप में हुई है। वह हाल ही में सकरी शांति नगर स्थित ससुराल में रह रहा था और मोनू राजपाल नामक कंपनी में ट्रेलर चालक के रूप में कार्यरत था।मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 1 बजे रामखिलावन राख डैम से ट्रेलर में राखड़ लोड करने पहुंचा था। आशंका है कि ट्रेलर के डाले पर चढ़कर तिरपाल निकालते वक्त चैन माउंटिंग मशीन से अचानक राखड़ डाली गई, जिससे वह नीचे दब गया। उसका मोबाइल ट्रेलर के केबिन में ही मिला, जबकि शव मंगलवार रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर से राखड़ हटाने पर मिला। रामखिलावन की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को मस्तूरी थाने में दर्ज कराई गई थी। संदेह बढ़ने पर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू और ग्राम सरपंच विक्रम सूर्यवंशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन और वाहन मालिक को बुलाने की मांग की।
करीब 5 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की मध्यस्थता से वाहन मालिक द्वारा तत्काल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि परिजनों को दी गई, तब जाकर स्थिति शांत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है। हादसे की जांच के साथ-साथ हत्या की आशंका को भी नजर में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है 11 वर्षीय देवराज, 9 वर्षीय तिलक और 6 वर्षीय लक्ष्य। यह हादसा परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है। ग्रामीणों ने एनटीपीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।