बिलासपुर

छात्रा को होटल में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार…निवेश के नाम पर छात्रा को फंसाया था जाल में,

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शाहिल गांधी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी, मूलतः हरियाणा के सोनीपत का निवासी है जो वर्तमान में इंदिरा नगर, विनोबा नगर, तारबाहर क्षेत्र में निवासरत था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया एक कॉलेज छात्रा है जिसकी आरोपी शाहिल गांधी से पहचान कॉलेज के एक सेमिनार के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को एम.आई. कंपनी से जुड़ा बताते हुए छात्रा को निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

निवेश के बाद लाभ न मिलने पर जब छात्रा ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने होटल में बुलाकर रकम लौटाने की बात कही। वहां उसने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर थाना सरकंडा में प्रकरण क्रमांक 977/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(बी) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

BREAKING