अवैध हथियारों का ज़खीरा बरामद..10 बटनदार धारदार चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – शहर में अवैध हथियारों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने दो युवकों को 10 बटनदार फोल्डिंग चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में की।विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 10 स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में निखिल साहू 19 वर्ष निवासी डीएलएस कॉलेज के पास, सरकण्डा से 8 चाकू और सुमीत चौरसिया 20 वर्ष निवासी मंगेली बाजार, गौरेला से 2 चाकू बरामद किए गए।
दोनों के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 220/25 व 221/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। यह चाकू सार्वजनिक स्थानों पर दहशत फैलाने की नीयत से खरीदे गए थे। अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णचंद्र सिदार, अजरुद्दीन, उप निरीक्षक रामनरेश यादव समेत पुलिस टीम की सजगता और तत्परता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।