सीपत

सीपत:- ग्रीन डे पर नन्हें मुन्नें बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सीपत– विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में “ग्रीन डे” के अवसर पर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया। नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने हरे-भरे वृक्ष, सब्जियाँ, फल, फूल, डॉक्टर, फौजी, किसान जैसे विविध वेशभूषाओं में सजकर मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से शिक्षकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चों ने कविता, गीत, स्लोगन और ज्ञानवर्धक बातों के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि पर्यावरण के महत्व का संदेश भी दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तारागिरी, पूनम मंडल, प्रदीप पांडेय एवं धनेश्वरी भार्गव ने संपन्न किया।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती तारागिरी ने बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा और भावपूर्ण प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और भविष्य के लिए उन्हें नई दिशा देते हैं।

कार्यक्रम में स्कूल परिवार के सदस्यों — नीलिमा गुप्ता, आशा गुप्ता, संजय मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, आरती गुप्ता, अंजू खरे, श्वेता सिंह क्षत्री, अंजलि पटेल, गोमती वस्त्रकार, रागिनी राठौर, विमल तिवारी, प्रियंका डोंगरे, योगिता पटेल, सुमन केवट, एम.ए. अश्वथी, पी. अनुषा, रजनी भोई, विश्वांत डहरिया,

निरंजन दास मानिकपुरी, माधुरी राठौर, अन्नपूर्णा, शशि वंशकार की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन दीपक राठौर ने किया।

BREAKING