मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने की नगरीय निकायों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति, सीताराम रत्नेश बने नगर निगम बिलासपुर के प्रतिनिधि, तो अमित पाण्डेय को मिली नगर पंचायत मल्हार की जिम्मेदारी।

सीपत– मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। विधायक दिलीप लहरिया द्वारा इस संबंध में जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार बिलासपुर नगर पालिक निगम के देवरीखुर्द, दोमुहानी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 42 एवं 43 के लिए कांग्रेस नेता अधिवक्ता श् सीताराम रत्नेश तथा क्षेत्र के एकमात्र नगर पंचायत मल्हार के लिए अमित पांडेय को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अमित पांडेय पूर्व में नगर पंचायत में एल्डरमैन पद में रह चुके है। तथा संगठन में कई पदों की जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
इनके अनुभव और संगठन में सक्रियता को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है। विधायक दिलीप लहरिया ने प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिया है, कि वे अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड पार्षद/ छाया पार्षद एवं वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों के सहयोग और सामंजस्य से जनसमस्या एवं विकास कार्यों सहित अन्य समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बनाकर समय-समय पर उन्हें दूर करवाने आवश्यक पहल करेंगे। तथा जनोपयोगी योजनाओं से नगरीय निकाय वासियों को लाभान्वित करने अहम भूमिका निभाएंगे।