पचपेड़ी
अज्ञात कारणों से कोटवार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या….पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गांव के कोटवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाकोनी में रहने वाले राजनदास पिता सुगंधदास उम्र 50 वर्ष जो गांव का कोटवार था उसने बुधवार की सुबह 5 बजे अपने ही कमरे में नायलॉन की रस्सी के सहारे घर के म्यार में फांसी में झूल रहा था,
जिसे देखने के बाद मृतक की पत्नी और बेटा बचाने के प्रयास में पैर को पकड़ रस्सी काट नीचे उतारे तब तक कोटवार राजनदास की मौत हो चुकी थी जिसके बाद इसकी सूचना अन्य परिजनों सहित पचपेड़ी पुलिस को दी गई जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।