सीपत

सीपत:- भव्य बोल बम कावड़ यात्रा का आयोजन, शिवभक्तों को मिला आमंत्रण

सीपत: श्रावण मास के पावन अवसर पर क्षेत्रीय सनातनी समाज, बोल बम समिति, सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में तीसरे वर्ष भव्य बोल बम कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पवित्र यात्रा 04 अगस्त 2025 (श्रावण मास का चौथा सोमवार) को आयोजित होगी।यात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे ग्राम परसाही स्थित लीलागर नदी घाट से विधिवत संकल्प पूजा एवं जल पूजन के साथ किया जाएगा।

इसके पश्चात कावड़ यात्री जल लेकर धनियां, खांडा, उसलापुर, डवनडीह, दराभांठा होते हुए कौड़ियां स्थित प्रसिद्ध शैलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।समिति ने क्षेत्र के सभी शिवभक्तों, सनातनी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा में सम्मिलित हों और सनातनी एकता एवं श्रद्धा का परिचय देते हुए इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

BREAKING