सीपत
सीपत निवासी मानकुंवर सिंह राजपूत का निधन, अंतिम संस्कार कल

सीपत, 2 अगस्त — ग्राम सीपत निवासी मानकुंवर सिंह राजपूत, पति स्व. पुरन सिंह राजपूत का शनिवार शाम निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थीं। परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रविवार, 3 अगस्त 2025 को सीपत के नवातालाब मुक्तिधाम में किया जाएगा।
स्व. मानकुंवर सिंह राजपूत क्षेत्र की वरिष्ठ और सम्मानित महिला थीं। वे अमर सिंह राजपूत, गजेन्द्र सिंह राजपूत एवं सत्यप्रकाश सिंह राजपूत की माता थीं, तथा विक्रम सिंह राजपूत की दादी थीं। निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।