सीपत

सीपत:- कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, संगठन को पांच मंडलों में किया गया विभाजित

सीपत – स्थानीय विश्रामगृह में शनिवार को सीपत ब्लॉक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवं ब्लॉक प्रभारी व पूर्व विधायक सियाराम कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में संगठनात्मक विस्तार को लेकर अहम निर्णय लिए गए। अब सीपत ब्लॉक को पांच मंडलों – सोंठी, खांडा, सीपत, पंधी एवं गतौरा – में विभाजित किया गया है। प्रत्येक मंडल में 21 बूथ होंगे, और हर बूथ में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की जाएगी। पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि बूथ कमेटियों में 50 वर्ष से कम आयु के सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संगठन में ऊर्जा और नवाचार बना रहे। साथ ही पिछड़े वर्ग और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।

विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि कांग्रेस संगठन में अब कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा और “एक व्यक्ति एक पद” की नीति लागू कर सभी को अवसर दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि संगठन की मजबूती टीमवर्क और समर्पण से ही संभव है।बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी दौरान सोंठी जनपद सदस्य देव सिंह पोर्ते के नेतृत्व में उपसरपंच देवेंद्र पोर्ते, पंच राम कश्यप व जनपद प्रतिनिधि रानू श्रीवास ने कांग्रेस की सदस्यता ली। पूर्व विधायक कौशिक व विधायक लहरिया ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

BREAKING