सीपत

एनटीपीसी सीपत के खिलाफ भूविस्थापितों की कोर कमेटी का होगा गठन, आंदोलन की दी चेतावनी

सीपत – भूविस्थापित सर्वदलीय मंच ने एक मत से कहा कि क्षेत्र में एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण के समय किए गए दिशा निर्देश का पालन नही किया गया है।आज क्षेत्र के लोगो को काम नहीं मिल रहा है। बाहर के लोग यहां आकर काम कर रहे हैं और स्थानीय लोग रोजी रोटी की तलाश में भटक रहे हैं l भूविस्थापित सर्वदलीय मंच ने में यह बात हुई कि प्रभावित आठ गांव के जनप्रतिनिधियों में जिला, जनपद सरपंच इनको लेकर हम आगे बढ़े। इनके नेतृत्व में आगे की लड़ाई हम लड़े।क्षेत्र में इतने बड़े पॉवर प्लांट होने के बाद आज भी लोग रोजगार,नौकरी, शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य के लिए अपनी खुद की लड़ाई लड़ रहे है।

जिनकी जमीन अधिग्रहीत हुई है चाहे एक डिसमिल हो या एक एकड़ उनको भी किसी न किसी प्रकार से रोजगार मिले मजदूरी का अवसर मिले। जमीन अधिग्रहीत करने और प्लांट शुरू होने के बाद एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने लोगों से मुंह मोड़ लिया है। बैठक में एक रूप रेखा तैयार की जावेगी कि आखिर हमे किन किन मुद्दों को प्रबंधन से बात करनी है ।और नहीं होने के स्थिति में आगे की रणनीति क्या होगी इस पर भी विचार किया जाएगा। चर्चा में यह बात भी रखा गया कि इस कोर कमेटी में भूविस्थापितो के अलावा अन्य आस पास के ग्रामों को इसमें शामिल किया जाए ।

बैठक में प्रमुख रूप से इंजी रामेश्वर खरे पूर्व विधायक, राजेंद्र धीवर सदस्य जिला पंचायत, वरिष्ठ भाजपा एवम् किसान नेता तामेश्वर कौशिक,अशोक सूर्यवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चंद्रप्रकाश सूर्या सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शत्रुघन लास्कर , मनोज खरे सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी ,रेवाशंकर साहू जनपद सदस्य,विजय गुप्ता जनपद सदस्य,योगेश वंशकार सीपत सरपंच प्रतिनिधि, विक्रम प्रताप सिंह सरपंच रॉक, राजेन्द्र पाटले सरपंच प्रतिनिधि जांजी, संजय पटेल सरपंच प्रतिनिधि कर्रा,

दुर्गा साहू गुड़ी,रूबी सरपंच प्रतिनिधि देवरी,शैलेन्द्र खांडेकर सरपंच प्रतिनिधि खम्हरिया,सरपंच धनिया, कृष्ण कुमार राठौर, दुर्गा तिवारी,राधेश्याम मिश्रा रोशन जायसवाल ,आशीष बाकरे ,नूर मोहम्मद मनोहर पात्रे ,हेमंत यादव शिव यादव माखन श्रीवास जीतेंद्र लास्कर संजय गुप्ता, वृंदा सूर्यवंशी, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन , उपसरपंच, पंचगण आदि उपस्थित रहे l

BREAKING