सीपत

श्रीपतेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, शिवभक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

सीपत : सावन माह के अंतिम सोमवार को सीपत क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की आस्था और श्रद्धा की अनूठी छवि देखने को मिली। विशेष रूप से श्रीपतेश्वर महादेव मंदिर (चमेटा) और नवातालाब स्थित शिव मंदिर में रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की।मंदिर प्रांगण में रात्रि से ही रामायण पाठ, कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया गया था, जिससे संपूर्ण नगर शिवमय वातावरण में सराबोर हो गया। प्रातःकाल से ही मंदिर की घंटियों की मधुर ध्वनि और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

श्रद्धालु दूर-दूर से जल लेकर पहुंचे और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्गों की मौजूदगी ने इस धार्मिक आयोजन को भव्य बना दिया। पूरे दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही और भक्तों ने व्रत-उपवास रखते हुए पूजा संपन्न की।स्थानीय लोगों और आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान, प्रसाद और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थीं। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक चेतना और लोक आस्था का सजीव उदाहरण बन गया।

BREAKING