बिलासपुर

बिलासपुर : एक ही रात में दो लूट, पहले बाइक छीनी… फिर उसी से दूसरी वारदात, चकरभाठा में फिल्मी अंदाज में लुटेरों का तांडव,

बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र में 9 अगस्त की रात लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने पहले एक युवक से पल्सर बाइक लूटी और फिर उसी बाइक का इस्तेमाल कर दूसरी जगह पर दूसरी लूट कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना 9 अगस्त की रात करीब 11.55 बजे की है। वार्ड क्रमांक 06 अचानकपुर निवासी बलराम मण्डावी अपने भाई दिनेश ध्रुव के साथ बिलासपुर से पल्सर बाइक क्रमांक CG 10 V 7450 पर लौट रहा था। रहंगी रोड, बिजली ऑफिस के पास एक सफेद रंग की कार उनके सामने आकर रुक गई। कार से चार लोग उतरे, जिन्होंने खुद को जोगीपुर के नामी व्यक्ति बताते हुए बलराम और दिनेश को हाथ-मुक्कों से पीटा। इसी दौरान एक छोटा कद का युवक हाथ में ब्लेड लहराते हुए धमकी देने लगा और बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद आरोपी बाइक को लेकर भाग निकले। बलराम ने भागते समय कार का नंबर CG 04 HB 2458 और मौके पर मौजूद एक अन्य बाइक का नंबर CG 10 BV 8797 भी नोट कर लिया। इसी पल्सर बाइक से कुछ देर बाद दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया। तेलसरा निवासी शिवकुमार सूर्यवंशी अपने साथी संजय बृजवासी के साथ राखी बंधवाकर मामा के घर मुरू से लौट रहा था।

रात करीब 12.20 बजे वाणीराव पेट्रोल पंप के पहले, जोगीपुर चकरभाठा के पास पल्सर सवार दो युवक उनकी गाड़ी के सामने आकर रुके और उन्हें मारपीट कर रोक लिया। इस दौरान छोटे कद के आरोपी ने शिवकुमार की जेब से मोबाइल और 9,000 रुपये नकद निकाल लिए। मोबाइल वापस फेंक दिया लेकिन रकम लेकर दोनों फरार हो गए। शिवकुमार के साथी संजय ने भागते समय आरोपियों की बाइक का नंबर CG 10 V 7450 फोटो में कैद कर लिया। इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट हो गया कि पहली लूट में छीनी गई पल्सर बाइक का इस्तेमाल दूसरी लूट में किया गया। पुलिस ने बलराम मण्डावी की रिपोर्ट पर अनुराग गोस्वामी, शैलेन्द्र ध्रुव और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ, जबकि शिवकुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर पल्सर सवार दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किया है। हालांकि दोनों मामलों की कड़ियां आपस में जुड़ी हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और नोट किए गए वाहन नंबर के आधार पर अपनी शुरू कर दी है।

BREAKING