बिलासपुर

बिलासपुर :- रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे दंपत्ति को स्कूटी ने मारी टक्कर…..पत्नी की मौत, पति घायल

बिलासपुर – रक्षाबंधन की खुशियों का माहौल एक परिवार के लिए मातम में बदल गया, जब देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई। मामला थाना सकरी क्षेत्र के कोटा मोड़ के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कोमल राम पाटले निवासी कोटा मोड़, सकरी, 12 अगस्त की रात अपनी पत्नी पुनम पाटले के साथ गांव झलरी से रक्षाबंधन मनाकर मोटरसाइकिल क्रमांक CG28K8716 से घर अमेरी लौट रहे थे। सुबह भोर में करीब 4,30 बजे के आसपास जैसे ही दंपत्ति कोटा मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रही स्कूटी क्रमांक CG10BJ8245 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को साइड से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में पुनम पाटले को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और मामले में आगे की जांच जारी है।

BREAKING