बुजुर्ग से 12 लाख की ठगी….कंपनी डायरेक्टर और सहयोगी पर एफआईआर दर्ज,

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग से 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में ELI ग्लोबल माइक्रो फायनेंस कंपनी के डायरेक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी पतिराम गढेवाल, निवासी कतियापारा जूना बिलासपुर, रेलवे में गैंगमैन पद से सेवानिवृत्त हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें 12 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। इस दौरान उनका परिचय बलराम प्रसाद देवांगन से हुआ, जिसने खुद को ELI ग्लोबल माइक्रो फायनेंस कंपनी, व्यापार विहार से जुड़ा बताया और एलआईसी में निवेश कर अधिक लाभ देने का लालच दिया।
24 अगस्त 2020 को आरोपी ने प्रार्थी के बैंक खाते से दो चेक के माध्यम से 12 लाख रुपये निकालकर कंपनी में जमा कर दिए, जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी। बाद में जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने बताया कि कंपनी बंद हो चुकी है और डायरेक्टर पैसे लेकर फरार हो गया है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने एलआईसी में निवेश के लिए पैसे दिए थे, लेकिन आरोपी ने बिना अनुमति दूसरी कंपनी में जमा कराकर छलपूर्वक रकम हड़प ली। शिकायत पर पुलिस ने बलराम प्रसाद देवांगन और कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।