बिलासपुर:- थाना से हथकड़ी छुड़ाकर गिरफ्तार आरोपी फरार….थाने में मचा हड़कंप, पुलिस की तलाश जारी

बिलासपुर – थाना कोनी में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। 14 अगस्त 2025 को रात 9 बजे से 15 अगस्त की सुबह 9 बजे तक की ड्यूटी पर तैनात प्र.आर. 814 बालेश्वर तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी ड्यूटी के दौरान अपराध क्रमांक 365/2025, धारा 137(2), 64(2) BNS तथा पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार आरोपी स्वरित सिंह 20 वर्ष पिता कमलेश्वर सिंह, निवासी ए-5 गार्डन सिटी, मोपका, थाना सरकंडा को 14 अगस्त को शाम 7:45 बजे गिरफ्तार कर थाने में सुरक्षा हेतु रखा गया था। आरोपी की सुरक्षा के लिए आर. 1315 रविशंकर जगत और आर. 305 प्रदीप पाव को तैनात किया गया था।
लेकिन 15 अगस्त की सुबह लगभग 4 बजे आरोपी ने अपने हाथ में बंधी हथकड़ी को सरकाकर निकाल लिया और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल तलाश की गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 BNS के तहत मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। यह मामला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।