सीपत

सीपत क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर हर ओर लहराया तिरंगा

सीपत- देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीपत क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शासकीय-अशासकीय संस्थानों, विद्यालयों, बैंकों और ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद किया।

सीपत के नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन में पहली बार ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, थाना प्रभारी गोपाल सतपथी,

उपाध्यक्ष भाजपा मंडल अभिलेश यादव एवं पत्रकारों ने झंडा फहराकर अमर शहीदों को नमन किया। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण कर ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने ध्वज फहराया और बच्चों को स्वतंत्रता, शिक्षा तथा संस्कार का महत्व समझाया। ग्राम पंचायत सीपत में सरपंच मनीषा योगेश वंशकार ने ध्वजारोहण किया। एनटीपीसी सीपत परिसर में परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पांडेय ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को संबोधित किया।

इसके अलावा आदर्श इंदिरा बाल मंदिर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, पंडित मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एनटीपीसी शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, जिला सहकारी बैंक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया।

क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने तिरंगा फहराकर ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम,

राष्ट्रभक्ति गीत और बच्चों द्वारा प्रस्तुतियाँ हुईं। पूरे क्षेत्र में तिरंगे की आन-बान-शान देखते ही बन रही थी और देशभक्ति का वातावरण व्याप्त रहा।

BREAKING