बिलासपुर

मोबाईल पर लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से 1.47 लाख की धोखाधड़ी… अज्ञात ठग ने बैंक अधिकारी बनकर दिया झांसा,

बिलासपुर – थाना सरकंडा क्षेत्र के खमतराई निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। प्रार्थी संग्राम सिंह राजपूत, निवासी गोकुल धाम कॉलोनी खमतराई सरकंडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह एम.आर. का काम करता है और 14 जून 2025 को दोपहर लगभग 3:15 बजे अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके खाते से 2750 रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कट रहा है और इसे बंद करने के लिए एक लिंक भेजा गया है। जैसे ही उसने उस लिंक पर क्लिक किया, उसके क्रेडिट कार्ड से लगातार तीन बार 49-49 हजार रुपए की निकासी हो गई। कुल 1 लाख 47 हजार रुपए खाते से निकल गए। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल एसबीआई क्रेडिट कार्ड कार्यालय व्यापार विहार जाकर शिकायत दर्ज कराई और कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद वह साइबर सेल, तारबाहर पहुंचा और पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING