एनटीपीसी सीपत प्रभावितों के साथ प्रबंधन और प्रशासन की त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न….33 बिंदुओं पर हुई चर्चा,

सीपत – रोजगार एवं नौकरी सहित 33 विभिन्न बिंदुओं की मांग को लेकर सर्वदलीय मंच , प्रशासन व एनटीपीसी प्रबंधन के बीच सोमवार को मंगल भवन सीपत में त्रिपक्षीय वार्ता रखी गई। जिसमें लगभग सभी मांगो पर सहमति बनी। स्थानीय अकुशल की श्रेणी में आने वाले भुविस्थापित मजदूरों को सौ प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने प्रबंधन ने सहमति जताई। प्रशासन और प्रबंधन ने पंचायतो से स्पष्ट तौर पर कहा कि आप चार वर्षों के लिए विकास के प्रोजेक्ट हमे दें , हम उसे पूरा करने हरसंभव प्रयास करेंगे। वार्ता में हर वर्ष त्रिपक्षीय बैठक जिसमे ग्राम विकास के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा को लेकर सहमति बनी। ओव्हर लोडिंग राखड़ की ट्रांसपोर्टिंग इस पर लगाम लगाया जाएगा। सड़क में फैलती राखड़ो के धूल सड़क पर न गिरे या फैले , इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीएसआर मद की राशि को सीधे पंचायत के माध्यम से कार्य हो इस पर सरपंचों ने प्रबंधन से मांग की। इस पर प्रशासन ने कहा कि आपकी मांगों को जिला कलेक्टर महोदय के सामने रखेंगे,कि सीएसआर मद की राशि ग्राम पंचायतों के माध्यम से हो l प्रबंधन ने नौकरी के संबंध में तीन महीने का समय में नियमानुसार पूरी करने की बात कही।
सर्वदलीय मंच ने भी स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि वादे के अनुसार तीन महीने के अंदर मांगे पूरी नही की गई तो प्रभावित आठ ग्राम व क्षेत्र के लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद एनटीपीसी के गेटों के पास आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के नेतृत्व उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने राखड़ इंचार्ज अनंत कुमार वासने की जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार व कई शिकायतों को लेकर प्रबंधन के समक्ष उनको हटाने की मांग रखी। त्रिपक्षीय वार्ता के सर्वदलीय मंच में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक इंजी रामेश्वर खरे जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, अतिरिक्त कलेक्टर एस एस दुबे एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल , थाना प्रभारी गोपाल सतपथी , एनटीपीसी सीपत अधिकारी एजीएम एच आर सत्यकाम सर , शैलेश चौहान, एचआर डीजीएम श्वेता, एचआर डीजीएम अजीत कुमार , प्रवीण रंजन भारती,सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधी चन्द्रप्रकाश सूर्या,सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी मनोज खरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, राज्यवर्धन कौशिक,शत्रुहन लास्कर,जनपद सदस्य,रेवाशंकर साहू, देवेश शर्मा,विजय गुप्ता, अभिलेश यादव अध्यक्ष सरपंच संघ प्रतिनिधी शैलेन्द्र खांडेकर, सीपत सरपंच प्रतिनिधी योगेश वंशकार प्रमोद जायसवाल अशोक सूर्यवंशी दर्राभाठा सरपंच एनल धृतलहरे,जांजी सरपंच प्रतिनिधी राजेन्द्र पाटले देवरी सरपंच रूबी कृष्ण कुमार राठौर, मन्नू सिंह ठाकुर आशीष बाकरे मदन पाटनवार रामशंकर श्रीवास श्याम पटेल सहित सीपत जांजी दर्राभाठा कर्रा कौड़ियां देवरी गतौरा गुड़ी प्रभावित आठ ग्राम के अलावा क्षेत्र के आस पास ग्रामों के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।