कोटा

कोटा- अनियंत्रित बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी ठोकर…1 की मौत दूसरा गंभीर,

कोटा – कोटा-लोरमी मार्ग पर ग्राम लिटिया के पास मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। तखतपुर की ओर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक सवार खड़े दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक CG10 G 0806 कोटा से तखतपुर की ओर जा रही थी। ग्राम लिटिया के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और सड़क किनारे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बिजी 3105 के पास खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पहचान भावेश कुमार राज 19 वर्ष पिता राम लखन राज, निवासी साल्हेडबरी धूमा के रूप में हुई है।

वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम यश राज 19 वर्ष निवासी साल्हेडाबरी धूमा बताया जा रहा है। बस में सवार करीब पांच से छह यात्रियों में से तीन से चार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने भावेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि यश राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। इधर, हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

BREAKING