मस्तूरी

दो बाइक में आमने सामने हुई टक्कर… 1 बाइक चालक की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर, मस्तूरी थाना क्षेत्र की घटना

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरी बाइक में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें बिलासपुर रिफर किया गया है वहीं मौके पर पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम लगभग 7: 30 बजे के आसपास दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई

जिसमें टिकारी की ओर जा रही डीलक्स बाइक क्र. CG 10 AM 7000 में सवार सरगवां निवासी बंशीधर मधुकर पिता रामखेलावन मधुकर उम्र 34 वर्ष परसदा से मस्तूरी की ओर आ रही होंडा साइन बाइक क्र. CG 11 BY 8393 परसदा निवासी राजा मानिकपुरी अपने एक अन्य दोस्त के साथ मस्तूरी की ओर आ रहा था तभी परसदा के बस स्टैंड के सामने दोनों बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिसमें डीलक्स बाइक में सवार बंशीधर की मौके पर ही मौत हो गई वही राजा मानिकपुरी को भी सिर व चेहरे में गंभीर चोटे आई है जिसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल बिलासपुर रिफर कर दिया गया है वहीं पीछे बैठे एक अन्य युवक को हल्की चोटें आई है वही घटना की जानकारी लगते ही

मृतक के परिजनों और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के सामने मस्तूरी पामगढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

BREAKING