सीपत

सीपत में गणेशोत्सव की तैयारी, शांति समिति बैठक सम्पन्न, डीजे पर पूर्ण रोक, उल्लंघन करने वालों को जेल की चेतावनी, श्रद्धा और भाईचारे से पर्व मनाने की अपील

सीपत :- आगामी गणेशोत्सव को लेकर सोमवार को सीपत थाना परिसर में नायब तहसीलदार देशकुमार कुर्रे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। नायब तहसीलदार देशकुमार कुर्रे ने साफ कहा कि गणेशोत्सव के दौरान डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। कोर्ट के आदेश का कड़ाई से पालन हो, 70 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर रोक है। उन्होंने समितियों से अपील की कि त्योहार पूरी श्रद्धा और मर्यादा में मनाया जाए। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि डीजे बजाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि विसर्जन शाम 6 बजे से पहले किया जाए, नशे की हालत में कोई भी विसर्जन न करे, तथा हुड़दंग, गुंडागर्दी या सड़कों पर अवरोध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार ने कहा कि उमंग जरूर दिखाएं, लेकिन किसी और को परेशान न करें। भक्ति की आड़ में देर रात घूमना उचित नहीं है।

वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने कहा कि आपकी समस्याओं को विध्नहर्ता दूर करें, लेकिन मर्यादा में रहकर साउंड सिस्टम का उपयोग करें। डीजे ही विवाद की जड़ है, इसे पूरी तरह त्याग दें। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि त्योहार शांति, भाईचारे और एकता के साथ मनाया जाए। देर रात तक कानफोड़ू डीजे न बजाएं। सिंपल साउंड में भी भक्ति का आनंद लिया जा सकता है। बैठक मे प्रमुख रूप से सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय , पत्रकार रियाज अशरफी , हिमांशु गुप्ता , हरीश गुप्ता , ओमगिरी गोस्वामी , खम्हरिया सरपंच प्रतिनिधि श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर , सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार, मटियारी सरपंच सतीश केशकर , कौड़िया सरपंच प्रतिनिधी धनेश्वर राठौर , पंधी सरपंच वीरेंद्र साहू , भाजपा मंडल से मदनलाल पाटनवार सहित गणेशोत्सव समिति सदस्य, पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।

BREAKING