पचपेड़ी

पचपेड़ी: शिवनाथ नदी के किनारे बोरी में बंद मिली महिला की लाश…हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में,

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम शिवटीकारी में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शिवनाथ नदी के किनारे बोरी में बंधी हुई महिला की लाश मिली। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने नदी किनारे बोरी को देखा, जिसमें से दुर्गंध आने पर उन्होंने नजदीक जाकर जांच की और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने बोरी खोलने पर पाया कि अंदर पत्थरों और लोहे के तार से बंधा हुआ महिला का शव था।

सूचना पर एडिशनल एसपी अर्चना झा, डीएसपी मोहले सहित पचपेड़ी थाना पुलिस और फॉरेंसिक सहित पूरी टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंका गया होगा। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

पुलिस ने आसपास के गांवों में अज्ञात महिला की पहचान के लिए पतासाजी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद ही आगे की जांच और कार्रवाई की दिशा तय होगी। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त और हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। यह मामला हत्या और साक्ष्य छिपाने की गंभीर साजिश की ओर इशारा करता है, जिसे लेकर पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है।

BREAKING