सीपत:- सेवा सहकारी समिति में हुई चोरी का हुआ खुलासा…दो आरोपी गिरफ्तार,

सीपत – थाना सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सोंठी स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई संपत्ति बरामद कर ली है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सोंठी निवासी प्रहलाद दास वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि समिति भवन की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक कम्प्यूटर, मानीटर, सीपीयू, दो इनवर्टर और एक बैट्री चोरी कर ली है। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सीपत ने टीम गठित कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेही चंदन उर्फ भोलू उर्फ बिसनाथिया दास मानिकपुरी 32 वर्ष निवासी ग्राम सोंठी और किशन उर्फ रामू ठाकुर 28 वर्ष निवासी सोंठी डीहपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी गई पूरी संपत्ति बरामद कर ली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।