मस्तूरी

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से मिली स्वीकृति…क्षेत्र के 20 जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत,

मस्तूरी – विधानसभा मस्तूरी क्षेत्र की जनता के लिए राहतभरी खबर सामने आई है विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 प्रमुख सड़कों की मरम्मत कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि विकास की गति भी और तेज होगी।
विधायक लहरिया ने ग्रामीण अंचल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार लोक निर्माण विभाग से पत्र व्यवहार किया था। इसके परिणामस्वरूप विभाग ने 20 सड़कों की मरम्मत एवं सुधार कार्यों को स्वीकृति दी है। इनमें पचपेडी-चिल्हाटी मार्ग (23.80 किमी), मल्हार-चिल्हाटी मार्ग (24.80 किमी), दर्री से गीधपुरी मार्ग (25.00 किमी), मस्तूरी-मल्हार-लवन मार्ग (34.00 किमी), सीपत-बलौदा-कोरबा मार्ग (14.00 किमी) सहित अन्य ग्रामीण संपर्क मार्ग शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त सीपत-बेलतरा, मोपका-खैरा-जयरामनगर, खम्हरिया-सोंठी-नवापारा, दर्रीघाट-फरहदा, कोरबी-खोंदरा, बकरकुड़ा-मटिया और बिटकुली-पोंडी-हथनी मार्ग जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग भी मरम्मत की सूची में शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर 20 सड़कों पर होने वाले सुधार कार्यों से मस्तूरी, सीपत, मल्हार सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से किसानों, छात्रों, मजदूरों और आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सहज आवागमन मिलेगा। साथ ही व्यापार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। इन मरम्मत कार्यों के पूरा होने के बाद मस्तूरी क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी और गांव-गांव में विकास की नई राह खुलेगी।

BREAKING