सीपत

सीपत में बिजली करंट से युवक की हुई थी मौत…ख़म्भे पर चढ़ाने वाले आरोपी पर मामला दर्ज

सीपत – थाना सीपत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उच्चभट्ठी आवास पारा में अवैध बिजली कनेक्शन के कारण हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी कैलाश सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 106 बीएनएस एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मर्ग क्रमांक 81/2024 के तहत मृतक सतीश सूर्यवंशी 24 वर्ष निवासी उच्चभट्ठी आवास पारा, अपने घर के ही कैलाश सूर्यवंशी के कहने पर बिजली खंभा पर चढ़ा था। बताया जा रहा है कि कैलाश ने अवैध रूप से खंभे से कनेक्शन लिया था और घर की खराबी सुधारने के लिए सतीश को खम्भे पर चढ़ा दिया। वहां मौजूद अजय मंडेला ने आरोपी को चेताया भी था कि सतीश बिजली का काम नहीं जानता, लेकिन इसके बावजूद कैलाश ने लापरवाहीपूर्वक उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा दिया।
जांच पंचनामा में सामने आया कि खंभा पर चढ़ते ही सतीश को करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। घायल युवक को तुरंत उसके भतीजे आदित्य सूर्यवंशी ने मोटरसाइकिल से सीपत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा, परिजनों व गवाहों के बयान लिए। जांच में कैलाश सूर्यवंशी की लापरवाही उजागर होने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

BREAKING