सीपत पुलिस की रेड कार्रवाई… अवैध देशी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

सीपत– अवैध नशा पर लगाम लगाने के लिए सीपत पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम कौड़िया में रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर सीपत थाना प्रभारी के नेतृत्व में 3 सितंबर 2025 को ग्राम कौड़िया बाजारपारा में दबिश दी गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक खंडहर मकान में अवैध देशी शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां प्रकाश राठौर पिता रमाशंकर राठौर उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कौड़िया थाना सीपत को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4400 रुपए बताई जा रही है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।