अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप चालक की मौत, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर – थाना हिर्री क्षेत्र अंतर्गत भोजपुरी टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 CH 5096 के चालक शिवकुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बिल्हा अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक शिवकुमार साहू पिकअप में खीरा लोड कर कुरूद, धमतरी से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे भोजपुरी टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में ही फंस गया।
राहगीरों की मदद से चालक को एम्बुलेंस से तत्काल बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को थाने में खड़ा कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया।थाना हिर्री पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS और 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।