बिलासपुर

युवक से शराब के लिए पैसों की मांग, इंकार करने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला।

बिलासपुर – सरकंडा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम ही नही ले रही है। इसी कड़ी में बीती रात गणेश पंडाल में कुछ युवकों ने पहुंच वहा मौजूद युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है। मामले में देवनंदन नगर फेस 01 निवासी द्रविड़ दास मानिकपुरी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि देवनंदन नगर फेस 01 सरकंडा में सार्वजनिक रूप से गणेश बैठाया गया है जिसमें प्रार्थी का छोटा भाई सत्यम दास मानिकपुरी
गुरुवार की रात करीब 09 बजे अपने साथियों और मोहल्ले वालो के साथ गणेश पण्डाल में बैठकर पुजा पाठ एवं भजन किर्तन की तैयारी में जुटा हुआ था। उसी समय सागर, अपने साथीयों के साथ गणेश पण्डाल के पास आकर मेरे छोटे भाई सत्यम मानिकपुरी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा।

जिन्हे मना करने पर युवकों ने गाली गलौज शुरू करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच सागर अपने जेब में रखे किसी धारदार वस्तु को निकालकर प्रार्थी के भाई पर हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के भाई सत्यम के सिर के दाहिने तरफ चोट लगकर खून निकलने लगा तब पण्डाल पास बैठे अन्य सभी ने बीच बचाव किया। इधर घटना की सूचना पाकर प्रार्थी मौके पर पहुंचा देखा तो उसके भाई के सिर में चोट लगा था। खून निकल रहा था। तब उसे तत्काल श्यामा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। वही मामले में सरकंडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING