बिलासपुर

संदिग्ध गतिविधियों पर सकरी पुलिस की छापेमारी….5 महिलाओं सहित 2 पुरुषों के खिलाफ़ हुई कार्रवाई

बिलासपुर – सकरी थाना पुलिस ने हाईवे क्षेत्र में सक्रिय संदेहास्पद गतिविधियों पर सख्ती बरतते हुए शुक्रवार की देर रात विशेष अभियान चलाया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे किनारे कुछ व्यक्ति अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं और राहगीरों को परेशान करते हैं। इन शिकायतों के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 05 महिलाओं और 02 पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। सभी को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा अन्य 04 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा भी प्रस्तुत किया गया है।गौरतलब है कि हाईवे किनारे अवैध देह व्यापार जैसी गतिविधियों की आशंका लंबे समय से जताई जा रही थी। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है। कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण बनाने और अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का संदेश दिया गया है।

BREAKING