दिनदहाड़े 50 हजार की लूट…बैंक से पैसे निकालकर जा रहा शिक्षक बना शिकार, बाइक सवार बदमाश फरार

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार दिन दहाड़े बड़ी लूट की वारदात का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, वह शनिवार दोपहर में लखराम स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये की नकदी निकालकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग 3 से 4 बजे के बीच जब वे सरवनदेवरी स्थित देशी शराब दुकान के पास पहुंचे, तो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने के लिए पता पूछने का बहाना किया। बताया जा रहा है कि जैसे ही रामनारायण ने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की, तभी बदमाशों ने उनके वाहन के हैंडल से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और तेज रफ्तार बाइक से मौके से फरार हो गए।
अचानक हुई इस वारदात से रामनारायण स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल रतनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है, जिनके द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि बदमाश पहले से पीछा कर रहे थे या मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई लूट से चिंतित हैं।