बिलासपुर

बिलासपुर :- ऑनलाइन धोखाधड़ी…ओटीपी भेज युवक के खाते से उड़ाए 2.35 लाख रुपये,

बिलासपुर – ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में तारबाहर थाना क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने एक प्राइवेट नौकरीपेशा व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार सूर्यवंशी पिता भगवानदास सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष, मूल निवासी ग्राम पण्ड्रीपारा, पोस्ट ऑफिस घुटक, जिला बिलासपुर, वर्तमान में विनोबा नगर एल-09, तारबाहर में किराये के मकान में रहकर निजी नौकरी करते हैं। राकेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.09.2025 को सुबह करीब 6 बजे उठने पर उन्होंने अपने मोबाइल फोन की जांच की तो देखा कि उनके नंबर पर ओटीपी प्राप्त हुआ है। संदेह होने पर जब उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक शाखा व्यापार विहार स्थित खाता क्रमांक

5020******** को चेक किया तो यह देख दंग रह गए कि उनके खाते से 2,35,338.26 की भारीभरकम राशि निकाल ली गई है और खाते में केवल 1423.97 शेष रह गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल तारबाहर में शिकायत दर्ज कराई, साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने मोबाइल हैक कर ओटीपी के माध्यम से खाते से राशि आहरित की है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।यह घटना एक बार फिर लोगों के लिए चेतावनी है कि वे अपने बैंकिंग लेन-देन, मोबाइल और ओटीपी को लेकर सजग और सतर्क रहें, क्योंकि साइबर अपराधी हर दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं।

BREAKING