सरकारी उचित मूल्य दुकान से 57 क्विंटल चावल और 8 क्विंटल शक्कर की चोरी….

कोटा – थाना कोटा क्षेत्र के ग्राम छतौना में शासकीय उचित मूल्य दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में खाद्यान्न पार कर लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल कुमार यादव, जो ग्राम छतौना में उचित मूल्य दुकान का संचालन करते हैं, ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर की शाम करीब 6 बजे उन्होंने दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन यानी 11 सितंबर की सुबह 10 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान के भीतर जाकर निरीक्षण करने पर पाया गया कि वहां रखे कुल 114 कट्टों में भरे लगभग 57 क्विंटल चावल चोरी हो गए हैं। ये चावल शासन की ओर से निःशुल्क वितरण हेतु रखे गए थे। इसके अलावा दुकान से 16 बोरियों और एक आधे खुले बोरे में रखी करीब 8 क्विंटल 23 किलोग्राम शक्कर भी चोरी हो गई,
जिसकी कीमत लगभग 13,991 रुपये आंकी गई है। मामले की रिपोर्ट चौकी बेलगहना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/25, धारा 305(क)-BNS और 331(4)-BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के इलाकों में भी संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खाद्यान्न जैसी जरूरी वस्तुओं की चोरी बेहद गंभीर मामला है और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।