मस्तूरी:- स्कूल में घुसकर शिक्षक पर किया लाठी से हमला…. आरोपी फरार

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के अंतर्गत गतौरा में पदस्थ एक व्याख्याता पर शुक्रवार को शराब के नशे में धुत ग्रामीण ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित शिक्षक जगत राम खूंटे, निवासी राजकिशोर नगर ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गतौरा में व्याख्याता पद पर पदस्थ है। दिनांक 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से विद्यालय समय पर ड्यूटी में था। दोपहर लगभग 3:30 बजे गांव का ही दीप राज कुर्रे उर्फ लाला शराब के नशे में स्कूल पहुँचा और उसकी बेटी, जो कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, को लेकर मेरी लड़की से समस्त स्टाफ मारपीट करते हो कहते हुए गाली-गलौज एवं अपमानजनक बातें करने लगा। जिसे स्टाफ द्वारा समझाइश देने पर वह लौट गया, लेकिन थोड़ी देर बाद लाठी लेकर विद्यालय परिसर में पुनः पहुँचा।
और आरोपी ने व्याख्याता तथा शिक्षक सुनील कुमार गढ़ेवाल से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में व्याख्याता को हाथ, पीठ, कमर और पैर में चोटें आईं, वहीं बीच बचाव करने आए शिक्षक गढ़ेवाल भी घायल हुए। घटना के बाद आरोपी ने प्रार्थी को अन्य गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी विद्यालय स्टाफ शलज जैकब एवं राजेश कुमार देवांगन को दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दीप राज कुर्रे उर्फ लाला के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 121-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।