सीपत थाना में दुर्गोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न,डीजे, फूहड़ गानों व नशे पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

सीपत :– नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर बुधवार को सीपत थाने में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने की, जबकि थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरपंच, दुर्गा समितियां और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने कहा कि किसी को तकलीफ पहुंचाकर डीजे बजाना आस्था नहीं है। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन ही असली आनंद देती है। मांदर की थाप सुनकर हर कोई अपने आप थिरक उठता है। आवाज हमेशा कर्णप्रिय और मर्यादित होनी चाहिए।
थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा कि दुर्गा उत्सव के दौरान फिल्मी या भड़काऊ गाने नहीं बजेंगे, सिर्फ भक्तिमय गीत चलेंगे। रास्ता रोककर अवैध चंदा वसूली नहीं होगी, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। विसर्जन शाम 6 बजे तक हर हाल में करना होगा, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। विसर्जन के दौरान चाकू, कड़ा, चूड़ा जैसी सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी तेजी से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पुलिस प्रशासन अब नशे में डूब चुके लोगों को रिहैबिलिटेशन भेज रही है। इस पहल की सभी ने सराहना की। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि गांव की व्यवस्था हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। नवागांव में 15 साल से न तो गणेश और न ही दुर्गा विसर्जन में डीजे बजता है। यहां कीर्तन-भजन के साथ ही विसर्जन होता है।
इस परंपरा को आम लोगों तक पहुंचाना चाहिए। नशा से धर्म का ह्रास होता है, इसलिए गांव-गांव में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएं। मंडल उपाध्यक्ष अभिलेश यादव ने कहा कि अपने गांव के व्यक्ति को खुद समझाना होगा कि त्योहार हर्षोल्लास और शांति से मनाएं। हम प्रशासन को विश्वास दिलाते हैं कि उत्सव में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अभिलेश यादव, सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार, खाडा सरपंच कामता प्रसाद, धनियां सरपंच दुष्यंत यादव , कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल,
भागीरथी पोरते, मड़ई सरपंच फिरतराम अन्नत, बसहा सरपंच बुद्धेश्वर कश्यप, सोंठी सरपंच नीमा वस्त्रकार, उड़ागी सरपंच खगेश्वरी भारती, कर्मा सरपंच नंदकुमार साहू, नवागांव सरपंच भागवत मरकाम, मचखण्डा सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह मरावी, एमनलाल साहू व पुलिसकर्मियों में एएसआई धर्मेंद्र यादव, कमलफूल साहू, प्रधान आरक्षक कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर ठाकुर, प्रफ्फुल सिंह, आरक्षक अजय भारद्वाज, दीपक कुमार साहू, नीतीश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद रहे।